देहरादून। रमजानुल मुबारक का महीना 17 या 18 मई से शुरू होगा। 16 मई को चांद देखे जाने के बाद तरावीह की नमाज शुरू हो जायेगी। 17 मई को रमजान का पहला रोजा होगा। 16 मई को चांद नहीं दिखने पर 17 मई को पहला रोजा होगा। हालांकि यह चांद देखने के बाद ही तय होगा। इस्लाम धर्म में इस महीने को पवित्र माना गया है। इसी महीने दुनिया में कुरान नाजिल (अवतरित) हुआ और पूरे महीने रोजे रखे जाते हैं। इस पूरे महीने बाद एशा नमाजे तरावीह (विशेष नमाज) पढ़ी जाती है।
तरावीह की नमाज में कुरान का पठन किया जाता है। इसलिए इस महीने में कुरान अधिक पढ़ना पुण्य माना जाता है। इस बार रमजान के रोजे तकरीबन 15 घंटे 35 मिनट के होंगे। मुफ्ती के अनुसार इस्लामी कैलेंडर और अंग्रेजी कैलेंडर में एक साल में 10 दिनों का अंतर आता है। यह अंतर इसलिए आता है कि इस्लामी कैलेंडर में 29-30 दिन का महीना होता है, वहीं अंग्रेजी कैलेंडर में 30-31 दिन का महीना होता है।
यह बरकतों वाला महीना है
रमजान 29 या 30 दिनों का होता है। यह महीना चांद देखने से शुरू होकर ईद का चांद देखने के बाद खत्म होता है। इस पूरे महीने सिर्फ-और-सिर्फ अल्लाह की इबादत की जाती है।
इस महीने जन्नत के दरवाजे खोल दिये जाते हैं। शैतान कैद कर दिये जाते हैं। खानकाह मुजीबिया, फुलवारीशरीफ के मौलाना मिन्हाजुद्दीन मुजीबी ने लोगों से अपील की है कि 16 मई को रमजानुल मुबारक का चांद देखें और खबर करें, ताकि इसका एलान किया जा सके। मौलाना मखदुम अशरफ मुजीबी ने कहा कि रमजान गुनाहों से बचाता है। यह बरकतों वाला महीना है। इस महीने में एक रात ऐसी है, जो हजार महीनों से अफजल है। इस महीने की रातों में इबादत को अफजल करार देते हुए रोजे फर्ज किये गये हैं।
whoah this weblog is fantastic i really like studying your articles.
Keep up the great work! You understand, a lot of people are hunting around for this
information, you could aid them greatly.
Hey there! I know this is kinda off topic however ,
I’d figured I’d ask. Would you be interested in exchanging links or maybe guest authoring a blog post or
vice-versa? My website addresses a lot of the same subjects as yours and I think we could greatly
benefit from each other. If you happen to be interested feel free to send me
an email. I look forward to hearing from you! Fantastic blog by the way!
Some respected on the net casino developers, such as BetSoft,
are pushing the boundaries of what can be achieved with pokies.
Here is my site … 토토모아