Home उत्तराखण्ड कुर्मांचल बैंक में 10 के नोट और धातु मुद्रा न लेने पर...

कुर्मांचल बैंक में 10 के नोट और धातु मुद्रा न लेने पर मैनेजर का घेराव

499
0
SHARE

दीपक भारद्वाज

सितारगंज। सितारगंज की दी कुर्मांचल सहकारी बैंक में एक खाताधारक के 10 के नोट और धातु मुद्रा उसके खाते में ना जमा किये जाने पर खाताधारकों में देखने को मिली बैंक के प्रति नाराजगी। बैक मैनेजर ने एक खाताधारक से 10 रूपए की गड्डी पर 3 रूपए काटे जाने का बताया नया नियम वहीँ धातु मुद्रा को लेने से किया  इनकार ! मामले पर व्यापारियों में रोष व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय गोयल के साथ अन्य शहर के व्यापारियों ने बैंक मैनेजर का किया घेराव। खाता धारक ने बैंक से होम लोंन लिया था बैंक में होम लोंन की 11000 रूपए की किश्त जमा करने आया खाताधारक 10 रूपए के नोट और सिक्के लेकर बैंक आया और जब उसने कैश काउंटर पर कैश जमा करना चाहा to कैशियर ने 10 रूपए के नोट और सिक्के लेने से साफ़ इनकार कर दिया साथ ही 1000 रूपए के बंडल पर 3 रूपए की कटौती की बात की । इसके बाद उक्त व्यक्ति ने बैंक मैनेजर से इस बात की शिकायत की तो मैनेजर के कहने के बाद भी कैशियर ने सिक्के व् नोट नही लिए जिस के बाद सितारगंज व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय गोयल सहित अन्य व्यापारियों ने बैंक मैनेजर का घेराव किया लम्बी बहस के बाद मैनेजर ने व्यापारी के सिक्के व् 10 के नोट जमा किये ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here