Home उत्तराखण्ड निर्धन तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए” डिवाइन भोजनालय ”’ का शुभारम्भ

निर्धन तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए” डिवाइन भोजनालय ”’ का शुभारम्भ

616
0
SHARE

ऋषिकेश। लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा चारधाम की तीर्थ यात्रा पर आने वाले निर्धन तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए” डिवाइन भोजनालय ”’ का शुभारम्भ शहरी विकास मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोग सरकार की ओर अनुदान प्राप्त करने के लिए देखते है, लेकिन लायंस क्लब ने अपने ही बूते इस तरह का कार्य किया है जिससे तीर्थ यात्रा पर आने वाले गरीब तीर्थयात्रियों को सस्ते में भरपेट भोजन मिल सकेगा, जो एक सराहनीय कार्य है। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक लायन ललित मोहन मिश्रा ने बताया कि यात्रा काल के दौरान लगभग एक माह तक डिवाइन भोजनालय में तीर्थ यात्रियों को मात्र 10 रुपए की प्रतीकात्मक राशि में भरपेट भोजन करवाया जायेगा ।
उल्लेखनीय है कि ऋषिकेश चार-धाम तीर्थ यात्रा का मुख्य प्रवेश द्वार है, जिस कारण बहुसंख्या मे तीर्थ यात्री यहां ठहर कर आगे की चार धाम यात्रा को प्रारंभ करते है, लेकिन महंगे भोजनालयों के कारण गरीब तीर्थ यात्रियों को भोजन हेतु कठिनाई का सामना करना पड़ता है।यात्रियों की समस्या को ध्यान मे रखते हुए लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा सस्ते भोजन की सुविधा का शुभारंभ किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here