ऋषिकेश। चार धाम यात्रा को सुरक्षित सम्पन्न कराने को लेकर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने तीर्थ नगरी में सीपीयू की तैनाती के निर्देश के चलते देहरादून से सिटी पेट्रोलिंग यूनिट की दो टीमें ऋषिकेश में तैनात कर दी गयी है।
उक्त सीपीयू की टीमें चार धाम यात्रा मार्गो पर तैनात की गई है जो यात्रा में आने वाले तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा पर पैनी नजर रखेगे। साथ ही सड़को पर दो पहिया वाहन चालको का अल्कोहल, हेलमेट आदि चेक करना सहित वाहनों की ओवर-स्पीड गति पर नियंत्रण रखना सिटी पेट्रोलिंग यूनिट का काम होगा, वही पेट्रोलिंग यूनिट के विनोद गौड़ ने बताया कि कुलदीप सैनी, सोहन सिंह रावत व विकास चौधरी के साथ सुबह 10 से शाम के 6 बजे तक यात्रा मार्गो को जाम से मुक्त रखना ही पेट्रोलिंग टीम का मुख्य काम होगा।
Hey very interesting blog!
Thankfulness to my father who shared with me concerning this webpage,
this website is in fact awesome.
В казино можно найти самые интересные и качественные игры.