देहरादून। बीते रविवार दिल का दौरा पड़ने के बाद आईसीयू मेंभर्ती पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर राजेंद्र पाल ने देर रात महंतइंद्रेश अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनकी मृत्यु से खेल जगतमें गहरा शोक छा गया है। मालूम हो कि इससे पूर्व उनका हालजानने के लिये मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी अस्पताल पहुंचे थे । उनकी आकस्मिक मृत्यु पर सीएम ने गहरा शोक जतायाहै।
उत्तराखंड क्रिकेट को बीसीसीआई की मान्यता के लिये भीपाल लगातार संघर्ष करते आ रहे थे।
बताते चलें कि दून निवासी राजेंद्र पाल को बीते रविवार हार्ट अटैक पड़ा था, जिसके बाद उन्हें महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पाल वेंटिलेटर पर थे और उनकी स्थितिनाजुक बनी हुई थी। वर्ष 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलीगई टेस्ट सीरीज में पाल भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा थे। वेयूनाइटेड क्रिकेट ऑफ एसोसिएशन के सचिव रहे। मालूम होकि मुख्यमंत्री भी इसी एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं।एसोसिएशन के सदस्य रोहित चौहान के अनुसार पाल के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो रहा था और पिछले तीन दिनों से उनकी हालत स्थिर बनी हुई थी। हालांकि जब सीएम रावत ने जब उनका हाथ पकड़ा तो उन्होंने आंखें खोली थी, लेकिनचिकित्सकों के अनुसार उनकी किडनी और फेफड़ों ने काम करना बंद कर दिया था। देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया।
I was excited to discover this page. I need to to thank you for your time
due to this fantastic read!! I definitely
savored every bit of it and i also have you book marked to check out new stuff on your website.
In truth, what games players pick out to play has a
bigger impact on how significantly they win on typical.
my page … 먹튀검증