Home उत्तराखण्ड “ऋषिकेश एम्स निदेशक हटाओ उत्तराखंड के युवाओं का रोजगार बचाओ” के तहत...

“ऋषिकेश एम्स निदेशक हटाओ उत्तराखंड के युवाओं का रोजगार बचाओ” के तहत अनशन जारी

298
0
SHARE

ऋषिकेश। उत्तराखंड जन विकास मंच का “ऋषिकेश एम्स निदेशक हटाओ उत्तराखंड के युवाओं का रोजगार बचाओ” कार्यक्रम के तहत आज 148वें दिन धरना व क्रमिक अनशन जारी रहा। एम्स ऋषिकेश में भ्रष्टाचार व्याप्त होने व नियुक्तियों में उत्तराखंड के स्थाई व मूल निवासियों की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए पूर्व महामंत्री भाजपा नरेंद्रनगर ग्रामीण मंडल भगवती प्रसाद रतूडी ने कहा की एम्स की कारगुजारियां उसकी स्थापना के समय से ही शुरु हो गई थी और आज नए निदेशक रविकांत के आने से भ्रष्टाचार एम्स के अंदर चरम पर आ गया है जिस पर केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार को शीघ्र ध्यान देना चाहिए व स्थानीय बेरोजगार युवाओं को उनका हक दिलवाना चाहिए जिससे राज्य व केंद्र सरकार की “जीरो टॉलरेंस की सरकार” वाली नीति स्पस्ट हो सकें। मंच के प्रचार सचिव कुंवर सिंह व वरिष्ठ कार्यकर्ता राजू बड़थ्वाल ने संयुक्त रूप से कहा की एम्स के अंदर जो आंदोलन स्थानीय युवाओं के द्वारा रोजगार के लिए लोकतांत्रिक ढंग से चलाया जा रहा है उसका समर्थन सभी प्रबुद्धजन मातृशक्ति और युवाओं को करना चाहिए ताकि भावी पीढ़ी सशक्त बन रोजगार से जुड़ सके।
आज क्रमिक अनशन पर बैठने वालों में राजू बड़थ्वाल, नीटू शर्मा, आशीष रयाल शामिल थे। वहीँ धरने व क्रमिक अनशन को समर्थन देने वालों में मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, कुंवर सिंह, होशियार सिंह रावत, निवेश कुमार शर्मा, भगवती प्रसाद रतूड़ी, भूपेंद्र सिंह, मोहन उनियाल आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here