Home उत्तराखण्ड निकाय चुनाव में जानिए कौन सी सीट का क्या रहेगा आरक्षण

निकाय चुनाव में जानिए कौन सी सीट का क्या रहेगा आरक्षण

632
0
SHARE

देहरादून। कईं दिनों की मशक्कत के बाद प्रदेश के नगर निकायों में आरक्षण को लेकर कुहासा छंट गया। छह नगर निगमों में चार सामान्य, दो आरक्षित, 28 नगरपालिकाओं में 14 सामान्य, तीन अनुसूचित जाति, चार ओबीसी और सात महिलाओं और 38 नगर पंचायतों में 20 सामान्य, छह महिला, छह अनुसूचित जाति और छह ओबीसी के लिए आरक्षित की गई हैं। दून, हरिद्वार, रुड़की और हल्द्वानी नगर निगम सामान्य, काशीपुर ओबीसी महिला एवं रुद्रपुर अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित की गई हैं।
हफ्तों तक चली माथापच्ची के बाद आखिरकार शासन ने नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों के सीटों की स्थिति साफ कर दी है। मेयर पद के लिए जारी सूची में देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी और रुड़की को सामान्य सीट रखा गया है। जबकि काशीपुर को अन्य पिछड़ी जाति, (महिला) सीट व रुद्रपुर को अनुसूचित जाति (महिला) आरक्षित सीट बनाया गया है। सूत्रों के मुताबिक स्थानीय निकायों के आरक्षण को अंतिम रूप देने को मंगलवार देर रात तक विभागीय मंत्री और अधिकारियों की बैठक हुई। इसके बाद मुख्यमंत्री ने भी इस पर मुहर लगा दी है। सबसे अधिक मंथन देहरादून और रुद्रपुर नगर निगम में मेयर सीट का आरक्षण तय करने में हुआ। आखिरकार देहरादून को सामान्य व रुद्रपुर को आरक्षित सीट बनाए जाने पर सहमति बनी।

नगर निकायों में आरक्षण की यह रहेगी तस्वीर

’नगर निगम’
देहरादून – सामान्य
हरिद्वार – सामान्य
हल्द्वानी – सामान्य
रुड़की – सामान्य
काशीपुर – ओबीसी महिला
रुद्रपुर – अनुसूचित जाति, महिला
’नगर पालिका परिषद’
विकासनगर-सामान्य
मसूरी-सामान्य
ऋषिकेश-सामान्य
मंगलौर-ओबीसी
उत्तरकाशी-सामान्य
गोपेश्वर चमोली-सामान्य
जोशीमठ-महिला
रूद्रप्रयाग-सामान्य
टिहरी-सामान्य
नरेंद्रनगर-महिला
पौड़ी-सामान्य
श्रीनगर-सामान्य
दुगड्डा-सामान्य
कोटद्वार-एससी महिला
पिथौरागढ़-सामान्य
टनकपुर-महिला
अलमोड़ा-ओबीसी महिला
बागेश्वर-महिला
नैनीताल-एससी
रामनगर-सामान्य
भवाली-महिला
गदरपुर-महिला
जसपुर-ओबीसी
बाजपुर-महिला ओबीसी
किच्छा-सामान्य
सितारगंज-एससी
खटीमा-महिला
चंपावत-सामान्य

’नगर पंचायत’
हरर्बटपुर-ओबीसी महिला
डोईवाला-एससी महिला
झबरेड़ा-सामान्य
लक्सर-एससी
लंढौरा-ओबीसी
बड़कोट-एससी
गंगोत्री-सामान्य
पुरोला-ओबीसी
चिन्यालीसौड़-सामान्य
बद्रीनाथ-सामान्य
नंदप्रयाग-महिला
गौचर-सामान्य
कर्णप्रयाग-सामान्य
गैरसैंण-सामान्य
पोखरी-महिला
चंबा-सामान्य
कीर्तिनगर-महिला
देवप्रयाग-महिला
मुनीकीरेती-सामान्य
केदारनाथ-सामान्य
अगस्त्यमुनि-सामान्य
ऊखीमठ-महिला
स्वर्गाश्रम, जौंक-महिला
धारचूला-एससी महिला
डीडीहाट-सामान्य
गंगोलीहाट-सामान्य
लोहाघाट-ओबीसी महिला
द्वारहाट-महिला
कपकोट-एससी महिला
कालाढुंगी-सामान्य
लालकुआं-सामान्य
भीमताल-सामान्य
महुवाडावरा-एससी
महुआखेड़ागंज-सामान्य
सुलतानपुर पट्टी-ओबीसी
केलाखेड़ा-सामान्य
दिनेशपुर-सामान्य
शक्तिगढ़-सामान्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here