Home उत्तराखण्ड गंगोत्री मार्ग पर फटा बादल, सैकड़ों वाहन फंसे

गंगोत्री मार्ग पर फटा बादल, सैकड़ों वाहन फंसे

393
0
SHARE

उत्तरकाशी । श्री बद्रीविशाल व बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने से पूर्व ही उत्तकाशी के गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बादल फटा, कई जगहों पर मार्ग हुआ बाधित।सैकड़ों यात्री वाहन फंसे। मलबे में कार दबने से एक की मौत तीन घायल होंने की आ रही है सूचना। देहरादून मौसम विभाग के पूर्वानुमान के चलते उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ ओर बागेश्वर में बारिश व ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया था, जिसके चलते आज शाम को उत्तरकाशी में बादल फट गया और हिना, लालढांग, सैंज ओर नेतला सहित कई जगहों पर यात्रा मार्ग मलबे से बंद हो गया है, मार्ग बंद होने से यात्रा पर जा रहे सैकड़ो यात्री यात्रा मार्ग में फंस गए है, वही उत्तरकाशी प्रसासन जुटा मार्ग खोलने व राहत कार्यों में। एस0आर0एफ0 व बीआरओ की टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है, वही मौसम विभाग के अनुसार अभी भी पर्वर्तीय क्षेत्रों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है, जिसका असर श्री केदारनाथ धाम ओर श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने पर पड़ सकता है।
बायोमेट्रिक/फोटोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन सेन्टर हिना (उत्तरकाशी) के अनुसार लगभग 852तीर्थयात्री गंगोत्री यात्रा मार्ग पर निकले है, वही दूसरी और इसके अलावा अन्य यात्री भी हो सकते है जो बिना रजिस्ट्रेशन के निकले हो जिनका अनुमान नही लगाया जा सकता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here