Home उत्तराखण्ड उत्तरकाशी में Plogging एक पहल

उत्तरकाशी में Plogging एक पहल

662
0
SHARE

बलबीर परमार

 उत्तरकाशी। Plogging का अर्थ है जॉगिंग करते हुए रास्ते का कूड़ा इकठ्ठा करना । दिनाँक 26 अप्रैल 2018 को उत्तरकाशी झूला पुल, जोशियाड़ा से पुलिस लाइन तथा ज्ञानसू तक व विकास भवन तक सुबह 7:30 पर जिला स्तरीय अधिकारी, स्टाफ, छात्र समाजसेवी, मीडियाकर्मी एकत्रित हुए और Plogging में भाग लिया गया। चार धाम यात्रा को मध्य नजर रखते हुए आज  जिला स्तरीय अधिकारियों ने पोलगिंग करते हुए स्वच्छता अभियान की लेकर एक नई पहल शुरू की है।आज सुबह से ही प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से मॉर्निंग करते हुए मॉर्निंग वाक के रास्तों में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें जोशियाडा बैराज पुलिस लाइन होते हुए सभी ने कूड़ा एकत्रित कर स्वच्छता का संदेश दिया । वही जिला प्रशासन की ओर से जल विधुत निगम जोशियाडा के रास्तों में कूड़े के ढेर लगने से डॉ आशीष चौहान ने जिला पंचायत और नगर पालिका को फटकार लगाई  साथ जल्द से जल्द कूड़ा साफ नहीं हुआ दोनों विभाग के खिलाफ  कार्यवाही कार्यवाही के निर्देश दिए है।वंही , स्वच्छता को लेकर डॉक्टर आशीष चौहान ने कहा कि आने वाले समय में टीम बना कर स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा , मुख्य बाजार के जोशियाड़ा ,तिलोथ, विकास भवन , के लोग मार्निग वाक के दौरान एक एक थैला दिया जाएगा रास्ते में जितना कूड़ा मिलेगा वह थैले में भरकर कुड़े दाने में दाल सकते हैं

 

सौ: अरण्यरोदन टाइम्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here