Home नई दिल्ली UGC ने जारी की 24 फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची, यहां भूलकर भी...

UGC ने जारी की 24 फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची, यहां भूलकर भी ना लें एडमिशन

654
0
SHARE

नई दिल्ली । विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( यूजीसी ) ने 24 फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची जारी की है जिनमें आठ राष्ट्रीय राजधानी में हैं। आयोग द्वारा जारी एक नोटिस में कहा गया है,‘‘विद्यार्थियों एवं आम लोगों को सूचित किया जाता है कि फिलहाल देश के विभिन्न हिस्सों में 24 स्वयंभू और गैर पंजीकृत संस्थान यूजीसी अधिनियनम का उल्लंघन करके चल रहे हैं।’’
आयोग ने कहा,‘‘इन विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित किया गया है और उन्हें कोई डिग्री प्रदान करने का हक नहीं है।’’ दिल्ली में फर्जी विश्वविद्यालय कॉर्मिशयल यूनिर्विसटी, यूनाईटेड नेशंस यूनिर्विसटी, वोकेशनल यूनिर्विसटी, एडीआर-सेंट्रिक जूरिडिकल यूनिर्विसटी,इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सांइस एंड इंजीनियरिंग, विश्वकर्मा ओपेन यूनिर्विसटी फोर सेल्फ इम्प्लॉयमेंट, आध्यात्मिक विश्वविद्यालय और वाराणसीय संस्कृत विश्वविद्यालय हैं। अन्य फर्जी विश्वविद्यालय पांडिचेरी, अलीगढ़, बिहार, राउरकेला, ओडि़शा, कानपुर, प्रतापगढ़, मथुरा, नागपुर, केरल, कर्नाटक, इलाहाबाद में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here